बैंक मैनेजर को धमकी देनेवाले तीन गिरफ्तार
मेदिनीनगर : पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की पांकी (बासडीह) शाखा के प्रबंधक पंखराज मिंज से रंगदारी मांगने के मामले में सिम विक्रेता रवि सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छह मोबाइल सेट व नौ सिम बरामद किये गये हैं. आरोपियों में एक इंटर साइंस का छात्र अविनाश मेहता है. वह […]
मेदिनीनगर : पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक की पांकी (बासडीह) शाखा के प्रबंधक पंखराज मिंज से रंगदारी मांगने के मामले में सिम विक्रेता रवि सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
उनके पास से छह मोबाइल सेट व नौ सिम बरामद किये गये हैं. आरोपियों में एक इंटर साइंस का छात्र अविनाश मेहता है. वह लेस्लीगंज के गोराडीह गांव का है. बारालोटा के ओमप्रकाश उर्फ रिशू को भी पकड़ा गया है. उसने ही मैनेजर का मोबाइल नंबर दिया था.
एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा : 22 अगस्त को पीएनबी की पांकी शाखा के मैनेजर से फोन पर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. जिस सिम से बैंक मैनेजर से रंगदारी मांगी गयी थी, वह सिम नंबर अविनाश के पास था. जब पुलिस ने उसे पकड़ा, तो उसने बताया कि इस घटना का मास्टर माइंड पिंटू मेहता है.