गेहूं की फसल नष्ट
हैदरनगर. थाना के बरेवा गांव के किसान बलराम महतो के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद आग पर काबू पाते 5 का में लगी गेहूंं की फसल राख हो गयी. इससे किसान को काफी क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे सीजन की कमाई ही नष्ट हो गयी. […]
हैदरनगर. थाना के बरेवा गांव के किसान बलराम महतो के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद आग पर काबू पाते 5 का में लगी गेहूंं की फसल राख हो गयी. इससे किसान को काफी क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि पूरे सीजन की कमाई ही नष्ट हो गयी. पंचायत के मुखिया दयानंद मेहता ने पीड़ित किसान को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.