क्रशरों पर चला बुलडोजर
छतरपुर(पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से चलाये जा रहे क्रशरों पर बुलडोजर चलाया गया. सात क्रशर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया, वहीं संचालकों पर कार्रवाई की बात कही गयी. एसडीओ रंजीत कुमार लाल के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने यह अभियान चलाया. अभियान में मुडमा के रामनाथ यादव, केरकी […]
छतरपुर(पलामू) : छतरपुर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से चलाये जा रहे क्रशरों पर बुलडोजर चलाया गया. सात क्रशर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया, वहीं संचालकों पर कार्रवाई की बात कही गयी. एसडीओ रंजीत कुमार लाल के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स ने यह अभियान चलाया.
अभियान में मुडमा के रामनाथ यादव, केरकी के रमेश साव व अरुण गुप्ता, रूदुआ के महेंद्र साव, छतरपुर के कमलेश जायसवाल, मसिहानी के मनोज जायसवाल, सिलदाग के विशुन सिंह के क्रशर को ध्वस्त किया गया. टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे एसडीओ श्री लाल ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से कई क्रशर संचालित किये जा रहे हैं.
न तो उनके पास लीज के कागज हैं और नहीं क्र शर चलाने का परमिट, साथ ही क्रशर चलाने के जो शर्ते है, उस पर भी अमल नहीं किया जा रहा है. जिसके बाद टीम गठित कर यह कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि पत्थर माफिया का गिरोह इस कार्य में जुटा हुआ है, जिसे प्रशासन कभी बरदाश्त नहीं करेगी. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. टास्क फोर्स में जिला खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक, डीएसपी समीर तिर्की, रेंजर अनिरुद्ध सिंह, मोहम्मद रईस, सीओ, एसआइ कुणाल कुमार सहित कई लोग शामिल थे.
