उप मुखिया के पिता हुए मुक्त

चैनपुर(पलामू) : रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोरे गांव से गुरुवार की रात अपराधियों ने नावाडीह पंचायत के उपमुखिया दिनेश यादव के पिता भोला यादव का अपहरण कर लिया. रात करीब नौ बजे सात-आठ की संख्या में अपराधी पहुंचे. अपराधी पहले उप मुखिया को खोज रहे थे. उसी दौरान उनलोगों की नजर उप मुखिया के चाचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 10:29 AM
चैनपुर(पलामू) : रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोरे गांव से गुरुवार की रात अपराधियों ने नावाडीह पंचायत के उपमुखिया दिनेश यादव के पिता भोला यादव का अपहरण कर लिया. रात करीब नौ बजे सात-आठ की संख्या में अपराधी पहुंचे. अपराधी पहले उप मुखिया को खोज रहे थे.
उसी दौरान उनलोगों की नजर उप मुखिया के चाचा सत्यनारायण यादव पर पड़ी. उनलोगों ने सत्यनारायण यादव को पकड़ कर उप मुखिया के बारे में पूछा. जब उन्होंने यह जानकारी दी कि उप मुखिया रांची गये हैं. इसके बाद हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने सत्यनारायण यादव से ही उप मुखिया का घर का दरवाजा खुलवाने को कहा. जब दरवाजा खुला, तो अपराधियों ने भोला यादव को अपने कब्जे में ले लिया.
कब्जा में लेने के बाद अपराधी भोला यादव को लेकर जंगल की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिल गयी. ग्रामीण एकजुट होकर अपराधियों का पीछा किया. खुद को घिरता देख कर अपराधियों ने भोला यादव को छोड़ कर भाग गये. इस संबंध में रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर वे लोग उप मुखिया को क्यों खोज रहे थे. जैसा जानकारी मिली है कि वे लोग खुद को टीपीसी-2 का सदस्य बता रहे थे. घटना में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version