मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुट गया है. जीएलए कालेज परिसर में 23 नवंबर को मतगणना होनी है. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोमवार को डीआरडीए के सभाकक्ष में 39 मास्टर ट्रेनरों को मतगणना कार्य का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीडीसी शब्बीर अहमद एवं जिला भूअर्जन पदाधिकारी की देखरेख में मास्टर ट्रेनरों को मतगणना कार्य का विशेष प्रशिक्षण मिला. इस दौरान मास्टर ट्रेनरों को मतगणना कार्य से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी विस्तार से दी गयी. इस दौरान बताया गया कि कंट्रोल यूनिट में प्राप्त मतों की गणना कैसे करना है और उन मतों को किस प्रपत्र में अंकित करना है. मतगणना से जुड़ी तकनीकी जानकारियों के अलावा प्रपत्र 17 सी एवं कम्पाइलेशन फार्म 20 को भरने के लिए प्रशिक्षण के दौरान विस्तार से बताया गया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी डीडीसी शब्बीर अहमद ने बताया कि मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया है. मतगणना कार्य में जिन पदाधिकारी व कर्मियों को लगाया जायेगा, उन्हें मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण देंगे. 19 नवंबर से मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो प्रेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. 21 नवंबर तक 700 से अधिक मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक व माइक्रो प्रेक्षक को मतगणना को लेकर सैद्धांतिक व तकनीकी प्रशिक्षण देने का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. 22 नवंबर को मतगणना को लेकर ड्राई रन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है