14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुढी में आज तक नहीं पहुंची बिजली

पाटन(पलामू) : पाटन प्रखंड के डुढी गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची. इस गांव की आबादी लगभग 1000 है.110 बीपीएल परिवार हैं. गांव में बिजली पहुंचे, इसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सुधा चौधरी से कई बार आग्रह किया था. विधायक के कहने पर गांव के 53 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिया […]

पाटन(पलामू) : पाटन प्रखंड के डुढी गांव में आज तक बिजली नहीं पहुंची. इस गांव की आबादी लगभग 1000 है.110 बीपीएल परिवार हैं. गांव में बिजली पहुंचे, इसके लिए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सुधा चौधरी से कई बार आग्रह किया था. विधायक के कहने पर गांव के 53 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था.
दो वर्ष तक ग्रामीण इंतजार करते रहे गये, लेकिन बिजली नसीब नहीं हुई. ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे लोग बिजली कनेक्शन के लिए विभाग गये, तो उन्हें बताया गया कि उनका गांव चयनित नहीं है और कोई आवेदन भी यहां नहीं आया है. इसके बाद ग्रामीण पूर्व विधायक के प्रतिनिधि से मिला, तो उसने बताया कि आवेदन जमा कर दिये हैं. लेकिन ग्रामीण काफी आक्रोश में थे.
इसके बाद एक सप्ताह पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन को वापस किया. ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के 67 वर्षो के बाद भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंची. चुनाव के समय नेताओं द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता रहा है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद किसी भी विधायक द्वारा उनके गांव में बिजली पहुंचे, इस पर सक्रियता के साथ काम नहीं किया जाता है. ग्रामीण ब्रजेश कुमार, अजीत कुमार, लल्लू वर्मा, सनोज कुमार ने कहा कि अब ग्रामीणों को वर्तमान विधायक राधाकृष्ण किशोर से उम्मीद है कि उनके द्वारा ही गांव में बिजली सुविधा बहाल की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें