उत्साह बढ़ा, आगे भी होंगे आयोजन
प्रेस कांफ्रेंस कर चेंबर ने दी बधाई मेदिनीनगर : हास्य कवि सम्मेलन ठहाके एक शाम मस्ती भरी के आयोजन में मिले रिस्पांस से पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स उत्साहित है. चेंबर का यह मानना है कि जिस तरह यह आयोजन सफल हुआ, उससे उनलोगों का मनोबल बढ़ा है. आगे भविष्य में इससे भी बड़े आयोजन चेंबर […]
प्रेस कांफ्रेंस कर चेंबर ने दी बधाई
मेदिनीनगर : हास्य कवि सम्मेलन ठहाके एक शाम मस्ती भरी के आयोजन में मिले रिस्पांस से पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स उत्साहित है. चेंबर का यह मानना है कि जिस तरह यह आयोजन सफल हुआ, उससे उनलोगों का मनोबल बढ़ा है. आगे भविष्य में इससे भी बड़े आयोजन चेंबर के बैनर तले आयोजित की जायेगी.
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पलामूवासी, प्रशासनिक पदाधिकारी सहित तमाम लोगों को बधाई दी है. कहा कि सहयोग से यह आयोजन सफल हुआ. यहां के लोगों का सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ाव रहा है. सांस्कृतिक सन्नाटा को तोड़ कर एक बेहतर माहौल कायम करने के उद्देश्य से चेंबर ने यह आयोजन किया था. आयोजन अपने उद्देश्यों में सफल रहा, लोगों ने इस कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया. मौके पर कृष्णा अग्रवाल, निलेश चंद्रा, अमित जायसवाल, अरुण अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे.