रक्तदान के प्रति जागरूक होने की जरूरत

बंगाली समाज ने रक्तदान से की नववर्ष की शुरुआत मेदिनीनगर : बंगाली समाज के लोगों ने नववर्ष की शुरुआत रक्तदान से की. इसे लेकर बुधवार को थाना के समीप स्थित बंगाली स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संस्था के सह सचिव पद पर रहे समरेश मैत्र की स्मृति में शिविर का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 7:31 AM
बंगाली समाज ने रक्तदान से की नववर्ष की शुरुआत
मेदिनीनगर : बंगाली समाज के लोगों ने नववर्ष की शुरुआत रक्तदान से की. इसे लेकर बुधवार को थाना के समीप स्थित बंगाली स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संस्था के सह सचिव पद पर रहे समरेश मैत्र की स्मृति में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बंगाली समाज के लोगों के अलावा कई पत्रकारों ने भी रक्तदान किया.
शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया. इसका उदघाटन नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व युवा समाज सेवी डॉ राहुल अग्रवाल ने किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बंगाली समिति के अध्यक्ष प्रभाषरंजन दासगुप्ता ने की. संचालन सैकत चटोपाध्याय ने किया. समाज के लोगों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चि देकर सम्मानित किया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. बंगाली समाज के लोगों ने नववर्ष के अवसर पर रक्तदान की जो परंपरा शुरू की है, वह सराहनीय है. उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.
डॉ राहुल अग्रवाल ने कहा कि रक्त देकर किसी की जान बचायी जा सकती है. आज समाज के लोगों को आगे बढ़ कर रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान जीवनदान है.
मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के दुर्गा जाैहरी, डॉ सुब्रतो मैत्र, अधिवक्ता विशाल सिंह, गौतमसेन गुप्ता, सुमित भाचार्य, अजय भाचार्य, तमन्ना मल्लिक, मानस कुमार अडी, प्रसेन्नजीत दासगुप्ता, ब्लड बैंक के मोहम्मद अनवार आलम, तनवीर आलम, नवनीत कुमार,आनंद मोहन आदि मौजूद थे. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में गौतम घोष,अमर कुमार भांजा,परिमल भटाचार्य,मासूम आर्ट ग्रुप के संजीत कुमार,अशोक दुबे,रजनीकांत् आदि सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version