Loading election data...

पीएम आवास के 40 लाभुकों को मिला पूर्णता प्रमाण पत्र

निगम कार्यालय में पीएम आवास योजना (शहरी) की नौवीं वर्षगांठ मनी

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:32 PM

मेदिनीनगर. मंगलवार को नगर निगम कार्यालय सभागार में पीएम आवास योजना शहरी की नौवीं वर्षगांठ मनायी गयी. सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद फैजुल रहमान ने केक काटा. कार्यक्रम में पीएम आवास पूर्ण करने वाले 40 लाभुकों के बीच पूर्णता प्रमाणपत्र वितरण किया गया. साथ ही उन्हें फलदार पौधा देकर सम्मानित किया गया. सहायक नगर आयुक्त ने आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों को बधाई दी. कहा कि जिनका आवास अभी तक अधूरा है, उन्हें जल्द इसे पूरा करना चाहिए. किस्त की राशि मिलने के बाद भी जो लोग निर्माण कार्य पूरा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सर्टिफिकेट केस कर राशि की रिकवरी की जायेगी. नगर प्रबंधक उपेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार सभी योग्य लोगों को पक्का आवास का लाभ दे रही है. सरकार से प्राप्त राशि से आवास का निर्माण कार्य समय पर पूरा करें. नोडल प्रभारी कल्याण कुमार ने बताया कि शहर के सभी वार्डों के 6929 योग्य लाभुकों का आवास स्वीकृत हुआ है. अभी तक 2967 लाभुकों ने आवास पूर्ण कर लिया है. शेष लाभुक आवास निर्माण कार्य पूरा करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इनके खिलाफ निश्चित रूप से निगम कार्रवाई करेगा. मौके पर निगम कर्मी विवेक आनंद, वीरेंद दुबे, विवेक कुमार, संदीप कुमार, मनोरंजन सिंह, सरिता, आरती, संतोष उर्फ संटू के अलावा कई लाभुक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version