मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के आबादगंज स्थित अधिवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी के घर से चोरों ने 40 हजार नकद की चोरी कर ली. इस संबंध में अश्विनी तिवारी ने थाना में आवेदन दिया है. चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. चोरों की संख्या चार बतायी जा रही है. चोरों ने जिस कमरे में चोरी की, उसके बगल के कमरे में अश्विनी कुमार तिवारी अपने परिवार व बच्चों के साथ सोये हुए थे. चोरों ने जिस कमरे में चोरी की, उसके दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया था. दो चोर घर के बाहर थे जबकि दो चोर कमरे के अंदर घुसे थे. जो कमरे के अंदर घुसे थे, वे हाथ में टॉर्च लिए हुए थे. उनके पास एक बड़ा भुजाली व एक बड़ा स्क्रू ड्राइवर भी था. एक चोर ने अपने पास गुलेल भी रखा था. चोरों ने अश्विनी के यहां चोरी करने के बाद बगल के रूपेश कुमार पाठक के घर की खिड़की का ग्रिल भी खोल दिया था. लेकिन सुबह हो जाने के कारण लौट गये. चारों चोर टी-शर्ट व हाफ पैंट पहने हुए थे. प्रभारी थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि जल्द ही चोरी का उदभेदन कर लिया जायेगा.
पोक्सो एक्ट के आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार : हैदरनगर.
थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के राम लखन सिंह के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. आरोपी राम लखन सिंह पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इस संबंध में हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वारंट जारी है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा है. आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके घर की कुर्की जब्ती की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है