बीएसएनएल कर्मी हड़ताल पर
मेदिनीनगर : केंद्रीय नेतृत्व के आन पर बीएसएनएल कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई. प्रधान डाक घर के समीप स्थित टेलीफोन कार्यालय परिसर में कर्मियों ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता आदित्य साव व संचालन संजू गिरी ने किया. धरना कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि बीएसएनएल के जीर्णोद्धार की मांगों को लेकर […]
मेदिनीनगर : केंद्रीय नेतृत्व के आन पर बीएसएनएल कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई. प्रधान डाक घर के समीप स्थित टेलीफोन कार्यालय परिसर में कर्मियों ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता आदित्य साव व संचालन संजू गिरी ने किया. धरना कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि बीएसएनएल के जीर्णोद्धार की मांगों को लेकर बीएसएनएल यूनियन और एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से दो दिवसीय हड़ताल किया है.
यूनियन व एसोसिएशन के फोरम की ओर से कई बार अनुरोध किया गया था, मगर बीएसएनएल की जीवंतता और जीर्णोद्धार से जुड़े मुद्दों पर सरकार और बीएसएनएल प्रबंधन द्वारा हल करने की दिशा में ठोस निर्णय नहीं लिया गया. ऐसी परिस्थिति में बीएसएनएल के कार्यकारिणी व गैर कार्यकारिणी कर्मचारी संयुक्त रूप से आंदोलन को विवश हैं. धरना में एसएन सिंह, लक्ष्मण सिंह, चंद्रदेव सिंह, बालगोविंद पासवान, विंध्याचल सिंह, विनोद राम, नंदू राम, कृष्णा साव, कमालुद्दीन खान सहित कई कर्मी शामिल थे.