लकड़ी लेने गये दो लोगों को नक्सलियों ने पीटा
चैनपुर(पलामू) : जंगल में लकड़ी लेने गये सेमरा गांव के दो ग्रामीणों को नक्सलियों ने जम कर पीटा है. खबर के मुताबिक सेमरा गांव के हबीब मियां व रोज मोहम्मद मियां घोरान के लिए लकड़ी लेने के लिए सेमरा जंगल गये थे. लकड़ी काटने के बाद दोनों उसे लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे. […]
चैनपुर(पलामू) : जंगल में लकड़ी लेने गये सेमरा गांव के दो ग्रामीणों को नक्सलियों ने जम कर पीटा है. खबर के मुताबिक सेमरा गांव के हबीब मियां व रोज मोहम्मद मियां घोरान के लिए लकड़ी लेने के लिए सेमरा जंगल गये थे. लकड़ी काटने के बाद दोनों उसे लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे.
इसी दौरान नक्सलियों के दस्ते से उनका सामना हो गया. दोनों को रोक कर नक्सलियों ने लकड़ी को अपने कब्जे में लेकर उसी लकड़ी से दोनों की पिटाई शुरू कर दी. बताया जाता है कि दोनों का उठक-बैठक भी कराया. भविष्य में जंगल नहीं काटने की चेतावनी देकर दोनों को छोड़ा.
संगठन के लोगों ने दोनों को यह भी कहा कि गांव जाकर भी लोगों को बता देना कि जंगल काटने पर इस तरह की सजा मिलेगी. संगठन ने यह भी कहा है कि वैसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जो जंगल को बरबाद कर रहे हैं. वैसे लोगों को सांगठनिक स्तर पर सजा दी जायेगी. कहा जा रहा है कि नक्सलियों की पिटाई से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. लेकिन नक्सलियों के भय के कारण कहीं किसी को सूचना नहीं दी है. निजी क्लिनिक में अपना इलाज कराया है.