200 मरीजों की जांच हुई
लांग लाइफ केयर अस्पताल में नि:शुल्क जांच शिविर मेदिनीनगर : सुभाष चौक के पास स्थित लांग लाइफ केयर अस्पताल में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. अस्पताल के निदेशक डॉ ए अंसारी ने बताया कि शिविर में बीएमडी और बीएमआइ मशीन से हड्डी रोगों की जांच की गयी. इसमें गठिया, साइटिका, हड्डी […]
लांग लाइफ केयर अस्पताल में नि:शुल्क जांच शिविर
मेदिनीनगर : सुभाष चौक के पास स्थित लांग लाइफ केयर अस्पताल में गुरुवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.
अस्पताल के निदेशक डॉ ए अंसारी ने बताया कि शिविर में बीएमडी और बीएमआइ मशीन से हड्डी रोगों की जांच की गयी. इसमें गठिया, साइटिका, हड्डी का बार-बार टूटना संबंधित रोगों की जांच की गयी. बीएमआइ मशीन से मोटापे की जांच की गयी. शिविर के दौरान चिकित्सकों ने लोगों को यह बताया गया कि कैसे रोग से बचाव किया जा सकता है. आमतौर पर बीएमआइ व बीएमडी मशीन से बड़े शहरों में जांच महंगी होती है.
लोगों को बेहतर सुविधा मिले, इसी को ध्यान में रख कर अस्पताल के द्वारा निरंतर इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है. शिविर में 200 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें दवा दी गयी. शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एसके रवि, डॉ भूषण, डॉ एसएल भगत, डॉ ए अंसारी ने मरीजों को नि:शुल्क परामर्श भी दिया.