…..गांवों की तरक्की जरूरी
फोटो-नेट से तरहसी में मना पंचायत दिवस प्रतिनिधि, तरहसी (पलामू). शुक्रवार को तरहसी प्रखंड परिसर में पंचायत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता तरहसी प्रमुख नरेश राम ने की. संचालन बीडीओ संतोष गुप्ता ने किया. मौके पर प्रमुख श्री राम ने कहा कि ग्रामस्वराज के सपने साकार हों, इसके लिए सभी […]
फोटो-नेट से तरहसी में मना पंचायत दिवस प्रतिनिधि, तरहसी (पलामू). शुक्रवार को तरहसी प्रखंड परिसर में पंचायत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता तरहसी प्रमुख नरेश राम ने की. संचालन बीडीओ संतोष गुप्ता ने किया. मौके पर प्रमुख श्री राम ने कहा कि ग्रामस्वराज के सपने साकार हों, इसके लिए सभी को मिल कर कार्य करने की जरूरत है. बीडीओ संतोष गुप्ता ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था एक अहम कड़ी है. भारत की आत्मा गांवों में बसती है, देश की तरक्की के लिए गांवों की तरक्की जरूरी है. पंचायत का विकास पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा किया जाये, इसके लिए सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों को कई अधिकार दिये हैं. बीडीओ श्री गुप्ता ने पंचायत दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला. पंचायतीराज पदाधिकारी रामकेश्वर राम ने भी पंचायत राज में रह रहे व्यक्तियों के अधिकारों व कर्तव्यों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सेवक व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.