….इंटक ने खोली पनशाला
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. इंटक की पलामू इकाई द्वारा शुक्रवार को शहर में पनशाला खोली गयी. इसका उदघाटन जिला उपाध्यक्ष बरकात अहमद व सचिव सुनील सिंह ने किया. उनलोगों ने बताया कि इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह की पहल पर यह पनशाला खोली गयी है. पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है, पर […]
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. इंटक की पलामू इकाई द्वारा शुक्रवार को शहर में पनशाला खोली गयी. इसका उदघाटन जिला उपाध्यक्ष बरकात अहमद व सचिव सुनील सिंह ने किया. उनलोगों ने बताया कि इंटक के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह की पहल पर यह पनशाला खोली गयी है. पलामू में प्रचंड गरमी पड़ रही है, पर यहां आने वाले राहगीरों को पानी मिले, इसके लिए प्रशासन द्वारा अपेक्षित पहल नहीं की गयी है. आमलोगों की जरूरतों को ध्यान में रख कर स्टैंड के पास यह पनशाला खोली गयी है. मौके पर प्रभाष दासगुप्ता, सुजीत सिंह, राजा, बंटी पांडेय, नीतु सिंह, मनोज कुमार, रंजन ठाकुर, लक्ष्मण सहित कई लोग मौजूद थे.