15 सितंबर को पलामू प्रमंडल बंद

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित कराने की मांग को लेकर आजसू आंदोलनरत है. आजसू के जिलाध्यक्ष विजय मेहता सहित अन्य नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पलामू प्रमंडल अकाल की चपेट में है. सरकार व प्रशासन अकाल क्षेत्र घोषित करने की दिशा में कोई कार्य नहीं कर रही है. पलामू की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 1:41 AM

मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित कराने की मांग को लेकर आजसू आंदोलनरत है. आजसू के जिलाध्यक्ष विजय मेहता सहित अन्य नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पलामू प्रमंडल अकाल की चपेट में है. सरकार प्रशासन अकाल क्षेत्र घोषित करने की दिशा में कोई कार्य नहीं कर रही है.

पलामू की जनता गरीबी बेरोजगारी से त्रस्त है. इससे निजात दिलाने के लिए आजसू एक अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन चला रही है. इसी कड़ी में 15 सितंबर को पलामू प्रमंडल बंद का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि बंद की पूर्व संध्या पर प्रमंडल के तीनों जिलों में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.

बंद को सफल बनाने के लिए व्यवसायियों आमजनों से सहयोग की अपील की गयी है. इसकी सफलता के लिए प्रखंड पंचायत स्तर पर नुक्कड़ सभा की जायेगी. पांच सितंबर को जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार का पुतला दहन किया जायेगा.

13 सितंबर को झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर जिले के प्रत्येक प्रखंड कार्यालय परिसर में आजसू कार्यकर्ता सामूहिक अनशन पर बैठेंगे. आजसू के केंद्रीय सदस्य सह विश्रमपुर विधानसभा प्रभारी युगल पाल ने कहा कि झारखंड सरकार स्वार्थ को पूरा करने में जुटी है.

डालटनगंज विस प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पलामू अकाल सुखाड़ का घर बन गया है. जनता को इससे निजात मिले, इसके लिए प्रमंडल में सिंचाई की समुचित व्यवस्था करने की जरूरत है.

प्रेस कांफ्रेंस में पांकी विस प्रभारी लाल सूरज, लातेहार विस प्रभारी रामपति गंझू, प्रमंडलीय प्रवक्ता डॉ अनिल साव, केंद्रीय सचिव विकेश शुक्ला, हुसैनाबाद प्रभारी रामबदन बैठा, शत्रुघ्न कुमार शत्रु, बबलू गुप्ता, वृजनंदन मेहता, गिरीश तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version