….काला बिल्ला लगा कर किया काम
फोटो-25 डालपीएच-4कैप्सन-काला बिल्ला लगाकर विरोध जतातेविरोध जता रहे हैं बीआरपी, सीआरपी. प्रतिनिधि, पाटन (पलामू). प्रखंड के बीआरपी व सीआरपी काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं. विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने में बीआरपी व सीआरपी सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं. इस संबंध में बीआरपी ब्रजकिशोर तिवारी, सीआरपी राजन, संजय, राधेश्याम, विकास, […]
फोटो-25 डालपीएच-4कैप्सन-काला बिल्ला लगाकर विरोध जतातेविरोध जता रहे हैं बीआरपी, सीआरपी. प्रतिनिधि, पाटन (पलामू). प्रखंड के बीआरपी व सीआरपी काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं. विद्यालय चलें, चलायें अभियान को सफल बनाने में बीआरपी व सीआरपी सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं. इस संबंध में बीआरपी ब्रजकिशोर तिवारी, सीआरपी राजन, संजय, राधेश्याम, विकास, रामाशीष, कात्यायन, जीतेंद्र, संतोष, अरविंद, राजमुनी, प्रभात आदि ने बताया कि 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक यह अभियान चलना है. पूर्ववर्ती सरकार ने बीआरपी व सीआरपी को प्रशिक्षण दिलाने तथा सीआरसीसी में कन्वर्ट करने का निर्णय लिया था, मगर वर्तमान सरकार द्वारा उक्त निर्णय को लागू नहीं किया जा रहा है. बीआरपी व सीआरपी इसी का विरोध करते हुए काला बिल्ला लगा कर कार्य कर रहे हैं.