बीडीओ ने लिया विद्यालय को गोद

प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू).छतरपुर बीडीओ बैजनाथ उरांव ने कन्या मध्य विद्यालय छतरपुर को गोद लिया है, जबकि सीओ हेमराज खलखो ने मध्य विद्यालय कउवल,दंडाधिकारी रूपेश सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाली व दंडाधिकारी गिरिवर मिंज ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मायापुर को गोद लिया है. बीडीओ श्री उरांव ने बताया कि डीसी के आदेश पर विद्यालयों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 7:04 PM

प्रतिनिधि, छतरपुर (पलामू).छतरपुर बीडीओ बैजनाथ उरांव ने कन्या मध्य विद्यालय छतरपुर को गोद लिया है, जबकि सीओ हेमराज खलखो ने मध्य विद्यालय कउवल,दंडाधिकारी रूपेश सिंह ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय डाली व दंडाधिकारी गिरिवर मिंज ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय मायापुर को गोद लिया है. बीडीओ श्री उरांव ने बताया कि डीसी के आदेश पर विद्यालयों को गोद लिया गया है. विद्यालय में गुणात्मक शिक्षा व मॉडल विद्यालय बनाने की पूरी कोशिश की जायेगी.छात्राओं ने निकाली रैलीछतरपुर (पलामू). कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत रैली निकाला. इस दौरान अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की गयी. मौके पर वार्डेन चंदु कुमारी,अनिमा कुमारी,अर्चना कुमारी,सुनिता कुमारी,कुसूम,कुंदन,सशांक शेखर सहित कई लोग मौजूद थे.योग दिवस को सफल बनायंेछतरपुर (पलामू). छतरपुर हाई स्कूल रोड निवासी सह गिरिवर स्कूल के सेवानिवृत शिक्षक हरिहर प्रसाद सिंह ने 21 जून को विश्व योग दिवस को सफल बनाने का आग्रह लोगों से किया है. कहा है कि आज योग को विश्व के कई देशों में अपनाया गया है. यह बीमारियों से बचाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है. इसलिए लोगों को योग से जोड़२ने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version