पूर्व एरिया कमांडर के घर में लूट
प्रतिनिधि, पांकी (पलामू).पूर्व एरिया कमांडर स्व पप्पू सिंह के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनवाई गांव स्थित घर से अज्ञात अपराधियों ने करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना के बारे में उसकी पत्नी जतनी कुंवर ने बताया कि रात 11 बजे जब उसकी नींंद खुली तो देखा कि चार अपराधी घर में घुस […]
प्रतिनिधि, पांकी (पलामू).पूर्व एरिया कमांडर स्व पप्पू सिंह के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनवाई गांव स्थित घर से अज्ञात अपराधियों ने करीब 50 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना के बारे में उसकी पत्नी जतनी कुंवर ने बताया कि रात 11 बजे जब उसकी नींंद खुली तो देखा कि चार अपराधी घर में घुस गये थे और उसे अपने कब्जे में ले लिया, इसके बाद घर में रखे आभूषण व अन्य समान को लेकर चलते बने.