मृतक परिजन से मिले महासंघ के लोग

आदर्श युवा महासंघ ने किया आर्थिक सहयोगपांडु(पलामू). पांडु प्रखंड के खुरा निवासी बबलू कुमार की मौत 15 अप्रैल को रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. वह पुणे कमाने गया था, जहां गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे रिम्स में भरती किया गया था. इसके पहले पुणे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 7:04 PM

आदर्श युवा महासंघ ने किया आर्थिक सहयोगपांडु(पलामू). पांडु प्रखंड के खुरा निवासी बबलू कुमार की मौत 15 अप्रैल को रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी. वह पुणे कमाने गया था, जहां गिर कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे रिम्स में भरती किया गया था. इसके पहले पुणे में उसका इलाज इसलिए नहीं हो पाया था, क्योंकि उसके पास अधिक पैसा नहीं था. वह अपनी बहन की शादी के लिए पैसा कमाने के लिए पुणे गया था. 16 अप्रैल को उसकी बहन की शादी थी, लेकिन एक दिन पहले ही उसकी मौत हो गयी. इस तरह बबलू का सपना पूरा नहीं हुआ. बबलू की मौत पर पूरे गांव में शोक का माहौल है. बबलू कुमार की पत्नी शोभा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वह अपने पीछे पत्नी के साथ एक सात माह की बच्ची को छोड़ गया है. मौत की सूचना मिलने पर आदर्श युवा महासंघ पांडु के सदस्य मृतक के घर पहुंचे और शोक में डूबे हुए परिजनों को सांत्वना दी. महासंघ ने मृतक बबलू कुमार के पिता राजेंद्र राम को आर्थिक सहयोग किया. मौके पर भाई गोविंद सिंह, मनीष गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, नीरा सिंह, मनोज सिंह, मिथिलेश चंद्रवंशी, किशुन राम सहित कई लोग मौजूद थे.