सिविल कोर्ट में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत में 41 हजार 769 मामलों का निष्पादन
झालसा के निर्देश के आलोक में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ.
मेदिनीनगर. झालसा के निर्देश के आलोक में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में 41 हजार 769 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में 47 करोड़ 14 लाख 18 हजार 653 रुपये का सेटलमेंट हुआ. प्राधिकार के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन को लेकर 15 पीठों का गठन किया गया था. राष्ट्रीय लोक अदालत की कार्यवाही में 13 पीठ पलामू व्यवहार न्यायालय तथा एक पीठ हुसैनाबाद एवं एक पीठ में छतरपुर अनुमंडलीय न्यायालय के मामले का निष्पादन किया गया. हुसैनाबाद में एसडीएम पीयूष सिन्हा व अधिवक्ता रामचंद्र सिंह मामलों का निष्पादन कर रहे थे. इधर छतरपुर अनुमंडलीय न्यायालय से संबंधित मामले का निष्पादन एसडीओ हीरा कुमार ने किया. प्राधिकार के सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि लिटीगेशन के 38,242 एवं न्यायालय में लंबित 3,578 मामलों का निष्पादन हुआ. मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार दास, डीजे प्रथम विनोद कुमार सिंह, डीजे द्वितीय अखिलेश कुमार, शंकर महाराज, श्वेता ढींगरा, आयशा खान, आनंदा सिंह, संदीप निशित बारा, संजय सिंह यादव, अर्पित श्रीवास्तव, रीतू कुजूर, रोजलिना बारा, परमानंद उपाध्याय, कमल प्रकाश, अमित आकाश, प्रागेश निगम, समीरा खान, एलएडीसी के चीफ अमिताभ चंद सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, वीर विक्रम वक्स राय, पुष्कर राज सहित कई विभाग के पदाधिकारी एवं वादकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है