सिंचाई व्यवस्था ही समस्याओं का निराकरण : जोरावर
मेदिनीनगर. पूर्व सांसद जोरावर राम ने कहा कि सिंचाई के अभाव में झारखंड में गरीबी व बेकारी तेजी से बढ़ रही है. रोजगार के अभाव में लोगों का पलायन हो रहा है. किसान व खेतिहर मजदूर की स्थिति दयनीय होती जा रही है. बेकारी व गरीबी से जूझ रहे युवा वर्ग के लोग उग्रवाद व […]
मेदिनीनगर. पूर्व सांसद जोरावर राम ने कहा कि सिंचाई के अभाव में झारखंड में गरीबी व बेकारी तेजी से बढ़ रही है. रोजगार के अभाव में लोगों का पलायन हो रहा है. किसान व खेतिहर मजदूर की स्थिति दयनीय होती जा रही है. बेकारी व गरीबी से जूझ रहे युवा वर्ग के लोग उग्रवाद व अपराध की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो समस्याएं हैं, उसका समाधान तभी होगा, जब सिंचाई की समुचित व्यवस्था होगी. खेतों में हरियाली होगी और लोग खुशहाल होंगे, तो अपराध व उग्रवाद पर अपने आप समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यहां के सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा किया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपने वादा को निभायें, ताकि यहां की समस्याओं का समाधान हो सके.
