ओके….15 तक कार्य पूरा करें, अन्यथा होगी एफ आइआर

समीक्षा बैठक में बीइइओ ने दी चेतावनीनौडीहा(पलामू). नौडीहा बीआरसी में बीइओ अरुण कुमार वैद्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. संचालन बीपीओ कृष्णकांत द्विवेदी ने किया. बैठक में फोकस नामांकन को लेकर चलाये जा रहे विद्यालय चलें, चलायें अभियान पर रहा. समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नामांकन की प्रक्रिया संतोषजनक नहीं है. बीइइओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2015 5:03 PM

समीक्षा बैठक में बीइइओ ने दी चेतावनीनौडीहा(पलामू). नौडीहा बीआरसी में बीइओ अरुण कुमार वैद्य की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. संचालन बीपीओ कृष्णकांत द्विवेदी ने किया. बैठक में फोकस नामांकन को लेकर चलाये जा रहे विद्यालय चलें, चलायें अभियान पर रहा. समीक्षा के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि नामांकन की प्रक्रिया संतोषजनक नहीं है. बीइइओ ने शेष बचे तीन दिन में नामांकन की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक के दौरान असैनिक कार्यों पर भी चर्चा की गयी. इस दौरान यह खुल्लासा हुआ कि प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2013-14 व 2014-15 में 80 ऐसे विद्यालय हैं, जिनके भवन निर्माण का कार्य अब तक पूरा नहीं किया गया है. दिलचस्प बात तो यह है कि कई भवन के निर्माण के लिए नींव की भी खुदाई नहीं की गयी है, जबकि पैसे की निकासी विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सचिव ने कर लिया है. वित्तीय 2014-15 के 50 विद्यालयों में शौचालय निर्माण के लिए राशि आवंटित होने के बावजूद भी नींव तक की भी खुदाई नहीं हुई है. समीक्षा के बैठक के दौरान यह बातें सामने आयी कि कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सह सचिव ने राशि की निकासी कर ली है. बीइइओ श्री वैद्य ने स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 15 मई तक यदि निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर एफआइआर दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version