फरजी हस्ताक्षर करने का आरोप
आंगनबाड़ी सेविका से मांगा गया था स्पष्टीकरण हरिहरगंज(पलामू). पीपरा प्रखंड के भितिहरवा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका उषा देवी द्वारा फरजी हस्ताक्षर कर जिला कल्याण पदाधिकारी को स्पष्टीकरण का जवाब भेजने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. जिला पार्षद तेतरी देवी, प्रमुख रीता देवी, मुखिया मीना देवी, पंसस मालती देवी व वार्ड सदस्य कुंती […]
आंगनबाड़ी सेविका से मांगा गया था स्पष्टीकरण हरिहरगंज(पलामू). पीपरा प्रखंड के भितिहरवा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका उषा देवी द्वारा फरजी हस्ताक्षर कर जिला कल्याण पदाधिकारी को स्पष्टीकरण का जवाब भेजने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. जिला पार्षद तेतरी देवी, प्रमुख रीता देवी, मुखिया मीना देवी, पंसस मालती देवी व वार्ड सदस्य कुंती देवी, रंजु देवी, रिंकी देवी, रामनाथ भुइयां, वकील भुइयां सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि उषा देवी को चयनमुक्त करने की मांग लगातार की जा रही है. क्योंकि आंगनबाडी केंद्र में सेविका के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों की शिकायत पर सीडीपीओ संचिता भक्त भी केंद्र पहुंची थी और ग्रामीणों की शिकायत को सही पाया था, जिसके बाद उन्होंने सेविका को चयनमुक्त करने के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से अनुशंसा की थी. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उषा देवी से स्पष्टीकरण पूछा था. जिसके बाद ऊषा देवी ने ग्रामीणों व वार्ड सदस्यों का फरजी हस्ताक्षर कर स्वयं को निर्दोष बताते हुए उस पर कार्रवाई न करने की अपील की है, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली. ग्रामीणों ने इस पर विरोध जताते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से सेविका पर कार्रवाई करते हुए उसे चयनमुक्त करने की मांग की है.