सेक्रेड हर्ट के स्कूल बस में लगी आग

बच्चों को लाने के बाद परिसर में खड़ी थी मेदिनीनगर : चियांकी स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल के दो बस में आग लग गयी. इसमें 13 नंबर का बस पूरी तरह से जल गया है. जबकि उसके बगल में खड़ी नौ नंबर के बस को आंशिक क्षति हुई है. बताया जाता है कि बच्चों को स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 7:46 AM
बच्चों को लाने के बाद परिसर में खड़ी थी
मेदिनीनगर : चियांकी स्थित सेक्रेड हर्ट स्कूल के दो बस में आग लग गयी. इसमें 13 नंबर का बस पूरी तरह से जल गया है. जबकि उसके बगल में खड़ी नौ नंबर के बस को आंशिक क्षति हुई है. बताया जाता है कि बच्चों को स्कूल में लाने के बाद बस पार्किग में खड़ी थी. इसी दौरान स्कूल के कुछ कर्मियों ने बस में धुआं उठता दिखा, जब वहां लोग पहुंचे, तो देखा कि बस में आग लग गयी. इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गयी, उसके बाद दमकल स्कूल परिसर पहुंचा, तब आग बुझाया गया.
इस संबंध में पुलिस को भी जानकारी दी गयी है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक हीरा लाल रवि स्कूल गये. वहां उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि प्राचार्य सिस्टर जोशी मैथ्यू ने जानकारी दी कि बच्चों को लाकर बस वहां खड़ी थी, जहां प्रतिदिन खड़ी रहती है. डीएसपी श्री रवि ने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह लग रहा है कि तकनीकी कारणों से ही बस में आग लगी है. वैसे सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. घटना सुबह 9.30 बजे की आसपास की बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version