ओके…धड़ल्ले से हो रहा है पत्थरों का उत्खनन
नौडीहा(पलामू). नौडीहा के सुदूरवर्ती इलाको में पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है. इस कारोबार में जुटे माफिया बेखौफ वन क्षेत्र व आम गैर मजरूआ भूमि से पत्थरों को निकाल कर बेच रहे हैं. प्रतिदिन शाम पांच बजे से यह सिलसिला शुरू होता है, जो देर रात तक चलता रहता है. सूत्रों की माने तो […]
नौडीहा(पलामू). नौडीहा के सुदूरवर्ती इलाको में पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है. इस कारोबार में जुटे माफिया बेखौफ वन क्षेत्र व आम गैर मजरूआ भूमि से पत्थरों को निकाल कर बेच रहे हैं. प्रतिदिन शाम पांच बजे से यह सिलसिला शुरू होता है, जो देर रात तक चलता रहता है. सूत्रों की माने तो प्रतिदिन 20 ट्रैक्टर पत्थर की ढुलाई हो रही है. इस पर अंकुश लगाने के लिए न तो खनन विभाग सक्रियता दिखा रहा है और न ही स्थानीय प्रशासन. इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने की मांग की है.