पलामू टॉप टेन में ग्रेटर एसएलए के तीन विद्यार्थी

मेदिनीनगर. मैट्रिक परीक्षा में पलामू टॉप टेन में शाहपुर के ग्रेटर एसएलए विद्यालय के तीन विद्यार्थी शामिल है. इस विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किये है. रामाकंात गुप्ता 88.6, नवनीत कुमार उपाध्याय 88.2 व अरिवंद गुप्ता 87.8 प्रतिशत प्राप्त किया है. तीनों विद्यार्थियों ने पलामू टॉप टेन में अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

मेदिनीनगर. मैट्रिक परीक्षा में पलामू टॉप टेन में शाहपुर के ग्रेटर एसएलए विद्यालय के तीन विद्यार्थी शामिल है. इस विद्यालय के मैट्रिक परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किये है. रामाकंात गुप्ता 88.6, नवनीत कुमार उपाध्याय 88.2 व अरिवंद गुप्ता 87.8 प्रतिशत प्राप्त किया है. तीनों विद्यार्थियों ने पलामू टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. ग्रेटर एसएलए शाहपुर के निदेशक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि स्कूल का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल के राज अग्रवाल 87, मनीष कुमार 86.8, अक्षय कुमार 83.2 असहर आलम 82.2 रंजीत कुमार 82 व अन्य विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि यह विद्यालय के टीम भावना व अनुभवी शिक्षकों के कारण सफलता हासिल किया है. उन्होंने बताया कि उप प्राचार्य मधु अग्रवाल, सुशील, वंदना, गुंजन पाठक, राखी जायसवाल ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य का कामना की है.

Next Article

Exit mobile version