प्रोत्साहन राशि वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश

मेदिनीनगर. मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधान सहायक बिंदा राम ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. कहा गया कि बीपीएल लोगों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. पंचायतों को आवंटित राशि का शत प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

मेदिनीनगर. मंगलवार को सदर प्रखंड कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता प्रधान सहायक बिंदा राम ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. कहा गया कि बीपीएल लोगों को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. पंचायतों को आवंटित राशि का शत प्रतिशत वितरण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया. इंदिरा आवास के लाभुकों का खाता संख्या व आधार कार्ड संख्या तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि प्रथम किस्त की राशि निर्गत की जा सके. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नये एवं पुराने लाभुकों का खाता एवं आधार कार्ड संख्या दो दिन के अंदर उपलब्ध कराने की बात कही गयी. सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र व राशि अगली बैठक में जमा करने को कहा गया. पंचायत चुनाव के मद्देनजर एससी, एसटी व ओबीसी का आरक्षण रोस्टर तैयार करने के लिए वार्ड वार व कोटिवार जनसंख्या प्रपत्र वन में भर कर 30 अप्रैल तक जमा करने का निर्देश दिया गया. सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना का प्रपत्र शीघ्र जमा करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में जीपीएस कमलेश कुमार सिंह, बीएओ नवकुमार समदर, पंचायत सेवक जगन्नाथ पांडेय, बबन मांझी, शिवनाथ राम, नकुल प्रसाद महतो, चंदन ठाकुर, अमरेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version