विद्यालय टॉपर बनी रितिका
हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड के स्तरोन्नत उवि पांती की छात्र रितिका सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बन गयी है. परीक्षा परिणाम आने पर रितिका ने इंटरनेट पर परिणाम देखा। परिणाम देख रितिका थोड़ी मायूस हुई. उसने बताया कि उन्हें और अधिक नंबर आने की उम्मीद थी. रितिका के […]
हैदरनगर(पलामू) : प्रखंड के स्तरोन्नत उवि पांती की छात्र रितिका सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में 83.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय की टॉपर बन गयी है. परीक्षा परिणाम आने पर रितिका ने इंटरनेट पर परिणाम देखा। परिणाम देख रितिका थोड़ी मायूस हुई. उसने बताया कि उन्हें और अधिक नंबर आने की उम्मीद थी. रितिका के पिता बलजीत कुमार सिंह पारा शिक्षक हैं.
उनका पूरा परिवार गांव में ही रहता है. रितिका ने परीक्षा में बेहतर परिणाम का श्रेय अपने माता-पिता व अपने शिक्षकों को देती है. उसने बताया कि शिक्षकों द्वारा दिये गये उपदेश व माता-पिता की डांट ने उन्हें बेहतर परिणाम दिलाया. उन्होंने आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय से रांची में करने के बाद चिकित्सक बन कर गांव के लोगों की सेवा करने का मन बना लिया है. पिता बलजीत सिंह ने भी बताया कि वह बेटा-बेटी में फर्क नहीं मानते हैं. पढ़ाई कराने के लिए वह सक्षम हैं. रितिका की इच्छा के मुताबिक उसे आगे की पढ़ाई के लिए भेजा जायेगा.