अभिभावक पहुंचे कार्यालय, शिकायत की
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कला पंचायत के मध्य विद्यालय देवरी में घटिया खिचड़ी देने की शिकायत बुधवार को एक अभिभावक अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक से किया. अभिभावक आनंद कुमार राम ने स्वयं थाली में खिचड़ी लाकर एसडीओ उदय कांत पाठक के टेबुल पर रख दिया. एसडीओ उदयकांत पाठक ने अभिभावक से […]
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कला पंचायत के मध्य विद्यालय देवरी में घटिया खिचड़ी देने की शिकायत बुधवार को एक अभिभावक अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक से किया. अभिभावक आनंद कुमार राम ने स्वयं थाली में खिचड़ी लाकर एसडीओ उदय कांत पाठक के टेबुल पर रख दिया. एसडीओ उदयकांत पाठक ने अभिभावक से कहा कि विद्यालय के एचएम पर कार्रवाई होगी. इसके बाद उन्होंने बीइइओ रामनाथ श्रमिक के पास शिकायत करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि एचएम उषा देवी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.