आदर्श ग्राम बनाने में रोड़े ही रोड़े
पाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के किशुनपुर को आदर्श ग्राम सांसद योजना के तहत चयन किया गया है. इस गांव को आदर्श बनाने में रोड़े ही रोड़े हैं. कई ऐसी बुनियादी समस्याएं है, जिनका निदान करना जरूरी है. शिक्षा, चिकित्सा, सड़क की समस्या तो है ही, नैतिकता का भी अभाव है. क्योंकि जब तक ग्रामीण स्वयं को […]
पाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के किशुनपुर को आदर्श ग्राम सांसद योजना के तहत चयन किया गया है. इस गांव को आदर्श बनाने में रोड़े ही रोड़े हैं. कई ऐसी बुनियादी समस्याएं है, जिनका निदान करना जरूरी है. शिक्षा, चिकित्सा, सड़क की समस्या तो है ही, नैतिकता का भी अभाव है. क्योंकि जब तक ग्रामीण स्वयं को आदर्श बनाने का संकल्प नहीं लेंगे, तब तक इस गांव को आदर्श नहीं बनाया जा सकता है. पलामू सांसद वीडी राम ने भी इस गांव के दौरे के क्रम में इसकी पुष्टि की थी. उन्होंने लोगों को सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. दावा किया है कि हर हाल में इस गांव में आदर्श बनाया जायेगा. इधर विधायक राधाकृष्ण किशोर भी पूरे विधानसभा क्षेत्र के साथ इस गांव को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की बात कह रहे हैं. आदर्श ग्राम बनाने की घोषणा के पूर्व में भी कई विकास की ढिंढोरे पीटे गये थे. लेकिन सभी खोखला साबित हुआ. पिछले दिनों इस गांव में सोलर की रोशनी के लिए प्लेट लगाये गये थे, लेकिन चोरों ने उसकी भी चोरी कर ली. इस तरह आदर्श ग्राम बनाने के लिए नैतिकता का भी ध्यान रखना होगा.