मेदिनीनगर. पलामू के प्राथमिक शिक्षकों का वेतन पिछले दो माह से नहीं मिल रहा है. इस कारण शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. 15 दिन पहले वेतन मद में सरकार द्वारा 84 करोड़, 90 लाख, 04 हजार रुपये का आवंटन भी किया गया है. लेकिन अभी तक विभाग ने उसे संबंधित विद्यालयों में उप आवंटित नहीं किया है. बुधवार को इस मामले को लेकर झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक रामप्रसाद मंडल से मुलाकात की. डीएसइ श्री मंडल ने इस दिशा में सक्रियता के साथ काम करने की बात कही. कहा कि जल्द ही शिक्षकों का वेतन का भुगतान किया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में संघ के मुख्य राज्य समन्वयक परशुराम तिवारी, प्रधान सचिव हरिशंकर मिश्रा, अशोक तिवारी, विजयनारायण दुबे आदि शामिल थे.नयी व्यवस्था के बाद नहीं मिला है वेतनवेतन भुगतान के मामले को लेकर राज्य सरकार ने नयी व्यवस्था की है. इसके तहत पूर्व में निकासी व व्ययन पदाधिकारी सभी स्थापना विद्यालय में होते थे. लेकिन विभागों द्वारा प्रखंडों मंे अब एक निकासी व व्ययन पदाधिकारी की व्यवस्था की गयी है. ऐसे में 22 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है और व्ययन पदाधिकारी की संख्या 26 है, इसमें भी कोई परेशानी नहीं है. लेकिन विभाग द्वारा इस दिशा में अभी तक अपेक्षित कदम नहीं उठाये जाने के कारण यह स्थिति बनी है.
दो माह से नहीं मिला शिक्षकों को वेतन
मेदिनीनगर. पलामू के प्राथमिक शिक्षकों का वेतन पिछले दो माह से नहीं मिल रहा है. इस कारण शिक्षक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. 15 दिन पहले वेतन मद में सरकार द्वारा 84 करोड़, 90 लाख, 04 हजार रुपये का आवंटन भी किया गया है. लेकिन अभी तक विभाग ने उसे संबंधित विद्यालयों में उप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement