ओके…हेमजा व माली उमवि को बीइइओ ने लिया गोद
हैदरनगर(पलामू). हैदरनगर-मोहम्मदगंज बीइइओ वीरेंद्र दास ने दोनों प्रखंड के एक-एक विद्यालय को गोद लिया है. मालूम हो कि विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत पदाधिकारियों को भी एक-एक विद्यालय को गोद लेना है. श्री दास हैदरनगर के साथ-साथ मोहम्मदगंज के भी प्रभार में हैं. इसलिए उन्होंने दोनों प्रखंड के एक-एक विद्यालय को गोद लिया है. […]
हैदरनगर(पलामू). हैदरनगर-मोहम्मदगंज बीइइओ वीरेंद्र दास ने दोनों प्रखंड के एक-एक विद्यालय को गोद लिया है. मालूम हो कि विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत पदाधिकारियों को भी एक-एक विद्यालय को गोद लेना है. श्री दास हैदरनगर के साथ-साथ मोहम्मदगंज के भी प्रभार में हैं. इसलिए उन्होंने दोनों प्रखंड के एक-एक विद्यालय को गोद लिया है. इसके तहत उन्होंने हैदरनगर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजा व मोहम्मदगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय माली को गोद लिया है. बीइइओ श्री दास ने बताया कि इन दोनों विद्यालयों को मॉडल के रूप में पेश किया जायेगा. यहां गुणात्मक शिक्षा मिले, इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जायेगा, ताकि एक गांव की अच्छाई दूसरे गांवों तक पहुंचे और दूसरे विद्यालय भी बेहतर करने के लिए प्रेरित हों. इसे लेकर समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अभियान के तहत नामांकित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. बीइइओ ने कहा कि एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर न रहे, इसे सुनिश्चित करना है. मौके पर हेमजा के प्रधानाध्यापक लाला प्रसाद, माली के प्रधानाध्यापक उमेश मांझी, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व कई ग्रामीण मौजूद थे.