सीडीपीओ को दिया आवेदन

छतरपुर(पलामू). छतरपुर प्रखंड के आकाबाका गांव के लोगों ने सीडीपीओ रूपेश कुमार सिन्हा को आवेदन देकर आंगनबाड़ी बंद रहने की शिकायत की है. कहा है कि सेविका सेहरा खातून गांव से बाहर रहती है,कभी गांव आती ही नहीं है. इस तरह आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कैसे हो रहा है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:04 PM

छतरपुर(पलामू). छतरपुर प्रखंड के आकाबाका गांव के लोगों ने सीडीपीओ रूपेश कुमार सिन्हा को आवेदन देकर आंगनबाड़ी बंद रहने की शिकायत की है. कहा है कि सेविका सेहरा खातून गांव से बाहर रहती है,कभी गांव आती ही नहीं है. इस तरह आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन कैसे हो रहा है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. शिकायत करने वालों में इशरत हुसैन, तनवीर अंसारी, सइद अनवर, हजरा बानो, उस्मान अंसारी, जैतून बीबी, मकसूद आलम, माजरा खातून, नौशाद अली आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version