profilePicture

आयुष ने सफलता अर्जित की

फोटो-30 डालपीएच-1कैप्सन-पिता के साथ आयुष राजमेदिनीनगर. सुदना के आयुष राज ने झारखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस परीक्षा में सामान्य कोटि में उसका रैंक 62 वां हैं, जबकि ओबीसी वर्ग में उसका रैंक 21 है. आयुष के पिता अशोक कुमार गुप्ता सुदना में किराना दुकान चलाते हैं. परीक्षा में सफलता हासिल करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 8:04 PM

फोटो-30 डालपीएच-1कैप्सन-पिता के साथ आयुष राजमेदिनीनगर. सुदना के आयुष राज ने झारखंड पॉलिटेक्निक परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस परीक्षा में सामान्य कोटि में उसका रैंक 62 वां हैं, जबकि ओबीसी वर्ग में उसका रैंक 21 है. आयुष के पिता अशोक कुमार गुप्ता सुदना में किराना दुकान चलाते हैं. परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले आयुष का कहना है कि सफलता का कोई शॉटकर्ट रास्ता नहीं होता. सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. कोई अगर यह चाहे कि बिना मेहनत के सफल हो जायेंगे, तो यह संभव नहीं है. आयुष ने अपने सफलता का श्रेय डेडीकेट एकेडमी को दिया. कहा कि उसे प्रोत्साहित करने के साथ-साथ एकेडमी से बेहतर मार्गदर्शन मिला. छोटे शहर में रह कर सफलता हासिल नहीं की जा सकती, इस धारणा को बदलना जरूरी है. छोटे शहरों में भी प्रतिभा रहती है. मौके पर डेडीकेट एकेडमी के निदेशक इंजीनियर विनय मेहता ने कहा कि सफलता के लिए सपने देखना जरूरी है. कहा भी गया है कि सबसे दुखद है सपनों का मर जाना. क्योंकि देखा यह जाता है कि यहां रहने वाले विद्यार्थियों के मन में नकारात्मक भाव भरे जाते हैं. उन्हें हतोत्साहित करने का प्रयास होता है. ऐसे में वैसे लोग जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वह अपने सपनों को मार कर यहां रहते हैं. वैसे लोग सपने देखना बंद न करें और सपने को सकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें. इस दिशा में एकेडमी निरंतर प्रयास कर रहा है. आयुष के अलावा एकेडमी में पढ़ने वाले अमित कुमार सिन्हा, कुसुम कुमारी, मणिकांत कुमार, मोहित अग्रवाल, सुधीर कुमार, पिंटू यादव, अभय कुमार, अभिषेक कुमार, चंदन, राजेंद्र आदि ने भी सफलता हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version