टेंपो पलटने से तीन घायल, एक रेफर
पांकी : पांकी मुख्य पथ पर टेंपो पलटने से उस पर सवार तीन यात्री घायल हो गये. घटना गुरुवार की शाम करीब 4.45 बजे की है. घायलों का प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बेहतर इलाज के लिए बनखेता की रुना देवी को सदर अस्पताल रेफर किया गया. मालूम हो कि सिलदिलया से टेंपो […]
पांकी : पांकी मुख्य पथ पर टेंपो पलटने से उस पर सवार तीन यात्री घायल हो गये. घटना गुरुवार की शाम करीब 4.45 बजे की है. घायलों का प्राथमिक उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. बेहतर इलाज के लिए बनखेता की रुना देवी को सदर अस्पताल रेफर किया गया. मालूम हो कि सिलदिलया से टेंपो पर सवार होकर लोग पांकी आ रहे थे. इसी क्रम में सुरजवन मोड़ के पास टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बनखेता की रूना देवी, नीमा चक की प्रतिमा देवी व आनंदी कुमारी घायल हो गयी.