कृषि मंत्री जख्म पर नमक छिड़क रहे हैं
मेदिनीनगर : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की पलामू जिला शाखा की बैठक कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष बरकात अहमद व संचालन सचिव सुनील सिंह ने किया. बैठक में केंद्रीय कृषि ामंत्री ओपी धनखड़ द्वारा किसानों को कायर कहने के बयान की निंदा की गयी. लोगों ने कहा कि कृषि मंत्री ने हरियाणा के किसानों के […]
मेदिनीनगर : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की पलामू जिला शाखा की बैठक कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष बरकात अहमद व संचालन सचिव सुनील सिंह ने किया. बैठक में केंद्रीय कृषि ामंत्री ओपी धनखड़ द्वारा किसानों को कायर कहने के बयान की निंदा की गयी.
लोगों ने कहा कि कृषि मंत्री ने हरियाणा के किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का का किया है. देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है. देश के आबादी का 70 प्रतिशत भाग खेती पर ही निर्भर है. मंत्री के ऐसे बयान से किसानों में रोष है. मौके पर राजा बाबू, सुशील मांझी, सेराजुद्दीन, शकील अंसारी आदि मौजूद थे.