मजदूर दिवस पर मोरचा का गोष्ठी
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मजदूर दिवस के अवसर पर बेरोजगार संघर्ष मोरचा के बारालोटा स्थित कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने की, संचालन विजय कुमार ने किया. विचारगोष्ठी में उदय राम ने कहा कि राष्ट्र के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण योगदान है. उनके हितों की रक्षा होनी चाहिए. […]
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मजदूर दिवस के अवसर पर बेरोजगार संघर्ष मोरचा के बारालोटा स्थित कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मोरचा के अध्यक्ष उदय राम ने की, संचालन विजय कुमार ने किया. विचारगोष्ठी में उदय राम ने कहा कि राष्ट्र के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण योगदान है. उनके हितों की रक्षा होनी चाहिए. सरकार की गलत नीतियों के कारण मजदूरों को न तो उचित मजदूरी मिल रही है और न ही बेहतर सुविधा. मौके पर संजय तिवारी, दुखी राम, रामनरेश महतो,अनिल राम,बिहारी राम,रमेश मिस्त्री,धर्मदेव राम,रामचरितर,विपिन,सत्येंद्र,लोकनाथ प्रसाद, प्रदुमन तिवारी, नंदकिशोर पांडेय, लालचंद राम आदि मौजूद थे.