देश के विकास में मजदूरंो का अहम योगदान: राहुल

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. भीषण गरमी में मजदूरों की सुविधा के लिए राजमणि धर्मशाला में पनशाला खोला गया. एक मई को युवा समाजसेवी डा राहुल अग्रवाल ने पनशाला का उदघाटन किया. उन्होंने क हा कि देश के विकास में मजदूरों का अहम योगदान है. मजदूरों की उपेक्षा कर किसी भी राष्ट्र का विकास संभव नहीं है.... उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 9:04 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. भीषण गरमी में मजदूरों की सुविधा के लिए राजमणि धर्मशाला में पनशाला खोला गया. एक मई को युवा समाजसेवी डा राहुल अग्रवाल ने पनशाला का उदघाटन किया. उन्होंने क हा कि देश के विकास में मजदूरों का अहम योगदान है. मजदूरों की उपेक्षा कर किसी भी राष्ट्र का विकास संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि मजदूरों को मान-सम्मान व उचित मजदूरी मिलनी चाहिए. मजदूरों की सुविधा का भी ख्याल रखा जाना चाहिए. मजदूरों के बिना उद्योग,व्यवसाय,कृषि कार्य या कोई भी निर्माण कार्य सफल नहीं हो सकता. मजदूर व्यवसाय व अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. मौके पर विशाल सिंह,राकेश कुमार सिंह,डब्लू पासवान सहित काफी संख्या में मजदूर मौज२ूद थे.