18 गांवों को जोड़ता है यह पुलफोटो-3 डालपीएच-2कैप्सन-जर्जर पुलपाटन(पलामू). पचकेडिया-दो अंबा पथ पर बांदुखांड़ के समीप घोरीघाट नाला पर जर्जर पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. आशंका है कि इससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस पूल से प्रतिदिन ईंट लदा ट्रैक्टर सहित टेंपो व दो पहिया, चार पहिया वाहन बड़ी संख्या में गुजरते हैं. 1995 में बना यह पुल तीन वर्ष पूर्व जर्जर हो गया. उसका एक हिस्सा ध्वस्त हो गया, जिसके कारण उस पर गुजरते समय वह पूल हिलने लगता है. हाल ही में कुछ लोगों द्वारा जहां दरार है, वहां पर ईंट व पत्थर लगा दिया गया है, ताकि पुल से गुजरते समय पुल हिले नहीं. लेकिन आखिर ऐसा कब तक होगा. इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि किसी दिन ऐसा होगा कि वाहन गुजरते समय पुल पूरी तरह ध्वस्त हो जायेगा. यह पुल हरेया कला, हरेया खुर्द, दोअंबा, पूर्णाडीह, कोल्हुआ सहित डेढ़ दर्जन गांवों को जोड़ता है. प्रतिदिन लोगों का इस पुल से आना-जाना होता है. पास ही में ईंट भट्टा है, इसलिए दर्जनों ट्रैक्टर ईंट लेकर इस पुल को पार करते हैं. ग्रामीणों ने इस पुले के निर्माण कराने की मांग पूर्व विधायक सुधा चौधरी से की थी, लेकिन पुल का निर्माण नहीं कराया गया. अब ग्रामीणों की उम्मीद विधायक राधाकृष्ण किशोर से है. क्योंकि उन्हीं के कार्यकाल में उक्त पुल का निर्माण कार्य कराया गया था. लोगों का कहना है कि विधायक इस पर ध्यान दें और पूल का निर्माण करायें, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
BREAKING NEWS
पुल जर्जर, हादसे का आशंका
18 गांवों को जोड़ता है यह पुलफोटो-3 डालपीएच-2कैप्सन-जर्जर पुलपाटन(पलामू). पचकेडिया-दो अंबा पथ पर बांदुखांड़ के समीप घोरीघाट नाला पर जर्जर पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. आशंका है कि इससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इस पूल से प्रतिदिन ईंट लदा ट्रैक्टर सहित टेंपो व दो पहिया, चार पहिया वाहन बड़ी संख्या में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement