नाला का निर्माण जल्द होगा : आलोक

विधायक ने सुदना में जनता से मिल कर समस्या दूर करने आश्वासन दियाफोटो 3 डालपीएच 15कैप्सन : विधायक चौरसिया स्थल निरीक्षण करते व जनता मेदिनीनगर. डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया रविवार को सुदना पहंुच कर जनता से मिले. सुदना की जनता ने नाला निर्माण की मांग रखी. विधायक चौरसिया ने जनता को आश्वस्त किया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:03 PM

विधायक ने सुदना में जनता से मिल कर समस्या दूर करने आश्वासन दियाफोटो 3 डालपीएच 15कैप्सन : विधायक चौरसिया स्थल निरीक्षण करते व जनता मेदिनीनगर. डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया रविवार को सुदना पहंुच कर जनता से मिले. सुदना की जनता ने नाला निर्माण की मांग रखी. विधायक चौरसिया ने जनता को आश्वस्त किया कि सुदना मुख्य पथ अनूप गुप्ता के घर से आजाद नगर दशगात्र मंडप तक नाला निर्माण जल्द कराया जायेगा. बरसात के पूर्व इसका कार्य शुरू होगा. उन्होंने स्थल निरीक्षण किया. कहा कि नाला निर्माण नहीं होने से जनता को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को लेकर हमेशा मुखर है. जनता की जो भी समस्या है, उसे हर हाल में दूर किया जायेगा. क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि नाला निर्माण की समस्या को लेकर यहां के मुखिया व अन्य लोगों ने पूर्व में अवगत कराया था. मुखिया अभय वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोग नाला निर्माण कराने के लिए सांसद व विधायक से मिलकर मांग पत्र सौंपा था. मौके पर अभय वर्मा, विजय मेहता, भूषण सिंह, अनूप गुप्ता, आजाद सिंह, रंजीत सिंह, दिनेश गुप्ता, अवधेश गुप्ता, दिनेश सिंह, अवधेश प्रसाद सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.