रामकथा से दूर होती है, सभी संताप: विदेश

लेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज के पथरही में आयोजित श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ का समापन रविवार को पूर्णाहुति के साथ हो गया. रविवार को स्थापित प्रतिमा का भी विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया. इसके पूर्व शनिवार की रात प्रवचन कथा का भी समापन हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक विदेश सिंह ने प्रवचनकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:03 PM

लेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज के पथरही में आयोजित श्रीराम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ का समापन रविवार को पूर्णाहुति के साथ हो गया. रविवार को स्थापित प्रतिमा का भी विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया. इसके पूर्व शनिवार की रात प्रवचन कथा का भी समापन हुआ. समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक विदेश सिंह ने प्रवचनकर्ता अनुराग कृष्णा शास्त्री,अरुण शास्त्री व महानंदा को सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि नौ दिनों तक विद्वानों द्वारा रामकथा का रसपान कराया गया. इन नौ दिन में कहे गये बातों में से यदि उसका क्षणिक भी अपने जीवन में उतार लिया जाये, तो मानव का कल्याण हो जायेगा. राम कथा सभी संतापों को मिटाता है. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष महेश्वर दुबे, मुखिया मनोरंजन शुक्ला, विक्रमादित्य दुबे, अंजनी दुबे, रोशन दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version