छतरपुर में नकदी सहित ट्रक की लूट

छतरपुर. छतरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना धाम के समीप अपराधियों ने ट्रक (जेएच 19ए 6827) को लूट लिया. वहीं ट्रक चालक से 36 हजार नकदी व मोबाइल छीन लिया. चालक व खलासी को अपराधियों ने सुनसान जगह पर छोड़ दिया. सोमवार को चालक असलम अंसारी ने छतरपुर थाना में नौ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 6:03 PM

छतरपुर. छतरपुर थाना क्षेत्र के चेगौना धाम के समीप अपराधियों ने ट्रक (जेएच 19ए 6827) को लूट लिया. वहीं ट्रक चालक से 36 हजार नकदी व मोबाइल छीन लिया. चालक व खलासी को अपराधियों ने सुनसान जगह पर छोड़ दिया. सोमवार को चालक असलम अंसारी ने छतरपुर थाना में नौ अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ट्रक पांकी के गिरेंद्र कुमार का है. असलम अंसारी ने बताया कि कोयला अनलोड करने के बाद पैसे लेकर वह लौट रहा था. इसी बीच चेगौना के समीप सफेद स्कॉर्पियो से नौ अपराधियों ने ओवर टेक कर ट्रक को रुकवाया और ट्रक से नीचे उतार कर उसे और खलासी संजय उरांव को कब्जे में ले लिया. दोनों को स्कॉर्पियो में बैठा दिया और ट्रक पर सवार होकर ट्रक लेकर भाग गये. वहीं स्कॉपियो पर बैठे अपराधियों को अपने साथ ले जाकर सुनसान जगह पर छोड़ दिया. छतरपुर पहुंच कर वाहन मालिक को सूचना दी व थाना पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version