नीलगाय को मारा एक गिरफ्तार

हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत पंचायत के एकवनी गांव में एक नीलगाय को शिकारियों ने मार डाला. इस मामले में छतरपुर पश्चिमी वन क्षेत्र के उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई की है.... इसमें वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया. उसने कबूल किया है कि वह शिकार में शामिल था. वन क्षेत्र पदाधिकारी कुलदीप प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2013 1:20 AM

हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सरसोत पंचायत के एकवनी गांव में एक नीलगाय को शिकारियों ने मार डाला. इस मामले में छतरपुर पश्चिमी वन क्षेत्र के उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई की है.

इसमें वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया. उसने कबूल किया है कि वह शिकार में शामिल था. वन क्षेत्र पदाधिकारी कुलदीप प्रसाद ने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उत्तरी वन प्रमंडल के डीएफओ महालिंग के आदेश के आलोक में वन विभाग ने कार्रवाई की है.

पकड़े गये गिद्धि गांव के वीरेंद्र राम ने वन विभाग के उड़नदस्ता टीम को बताया है कि नीलगाय के शिकार करने के मामले में चार लोग शामिल थे. उनलोगों ने भरठूआ बंदूक से नीलगाय को मारा था, उसके बाद साइकिल पर लादकर गिद्धौर के पाही पर सांभर का मांस कह कर उसे बेचा रहे थे.

ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली, उनलोगों ने वहां जाकर मांस को जब्त कर लिया और वन विभाग को सूचना दी. उसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई की. रेंजर ने बताया कि वीरेंद्र के बयान के आधार पर चुलबुल राम, सुकन राम,रामजय राम लालमोहन राम को आरोपी बनाया गया है.