हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर स्टेंड से परता गांव जा रहा टेंपो हैदरनगर के भाई बिगहा के समीप संतुलन बिगड़ जाने के कारण पलट गयी. इसमें टेंपो चालक समेत छह लोग घायल हो गये.
घायलों में चालक सुग्रीव सिंह, रिंकी कुमारी, सीमा कुमारी, भगवतिया कुंवर, नीरज पासवान, बेबी देवी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज हैदरनगर स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. पुलिस टेंपो को अपने कब्जे में कर छानबीन कर रही है.