19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हड़ताल पर रहेंगे चिकित्सक

मेदिनीनगर : गुमला के आरसीएच पदाधिकारी डा रामबचन चौधरी की हत्या के विरोध में बुधवार को पलामू के चिकित्सक भी हड़ताल पर रहेंगे. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में यह तय किया गया कि छह मई निजी क्लिनिक और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी […]

मेदिनीनगर : गुमला के आरसीएच पदाधिकारी डा रामबचन चौधरी की हत्या के विरोध में बुधवार को पलामू के चिकित्सक भी हड़ताल पर रहेंगे. सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में यह तय किया गया कि छह मई निजी क्लिनिक और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद रहेगी. आकस्मिक सेवा रोगियों के हित को देखते हुए बहाल रहेगी.

बैठक में कहा गया कि चिकित्सक सेवा और समर्पण भावना के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा का वातावरण नहीं मिल पा रहा है. इससे चिकित्सक समुदाय के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गयी है. गुमला में चिकित्सक की हत्या की घटना की निंदा की गयी. कहा गया कि सरकार को चाहिए कि सुरक्षा का बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में कार्य हो, ताकि चिकित्सक भयमुक्त होकर इलाज कर सके. बैठक में आइएमए के सचिव डॉ अवधेश कुमार, डॉ एमपी सिंह, डॉ एसकेपी यादव, डॉ आनंद कुमार, डॉ जॉनएफ केनेडी, डॉ अनिल श्रीवास्तव, डॉ राजेश कुमार, डॉ अवधेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें