19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायग्नोसिस सेंटर के प्रबंधक को बंधक बनाया

मेदिनीनगर : बकाया मानदेय नहीं मिलने से क्षुब्ध डायग्नोसिस सेंटर के कर्मचारियों ने मंगलवार को सेंटर के प्रबंधक को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा.बाद में आश्वासन मिलने पर उन्हें मुक्त किया गया. बताया गया कि सेंटर का संचालन रिकॉर्डर एंड मेडीकेयर कंपनी द्वारा किया जाता है. इस कंपनी को सिविल सर्जन द्वारा 2013-14 तक […]

मेदिनीनगर : बकाया मानदेय नहीं मिलने से क्षुब्ध डायग्नोसिस सेंटर के कर्मचारियों ने मंगलवार को सेंटर के प्रबंधक को दो घंटे तक बंधक बनाये रखा.बाद में आश्वासन मिलने पर उन्हें मुक्त किया गया. बताया गया कि सेंटर का संचालन रिकॉर्डर एंड मेडीकेयर कंपनी द्वारा किया जाता है.

इस कंपनी को सिविल सर्जन द्वारा 2013-14 तक का भुगतान कर दिया गया है. इसके बाद भी प्रबंधक द्वारा कर्मियों के मानदेय भुगतान के मामले में हमेशा टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. आरोप है कि प्रबंधक अर्जुन खंडुजा अब यह कह रहे हैं कि जब तक 2014-15 का भुगतान नहीं होगा, तब वह कर्मियों के मानदेय का भुगतान नहीं करेंगे.

कर्मियों द्वारा सिविल सर्जन से यह आग्रह किया गया है कि वह बकाये मानदेय के भुगतान होने के बाद ही पुन: राशि दे, नहीं तो कर्मियों को परेशानी होगी. कर्मियों का कहना है कि लगातार मनमानी सहने के बाद उनलोगों के पास सिवा प्रबंधक को बंधक बनाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. आंदोलन में जीतेंद्र कुमार दुबे, संजीव कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें