सीनियर एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता 12 से
मेदिनीनगर. पलामू जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. चयन प्रतियोगिता 12 मई को जीएलए कॉलेज के मैदान में सुबह सात बजे से होगा. इसे लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राजेंद्र सिंह ने की. बैठक में बताया गया कि राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 व 31 मई […]
मेदिनीनगर. पलामू जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा जिला स्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. चयन प्रतियोगिता 12 मई को जीएलए कॉलेज के मैदान में सुबह सात बजे से होगा. इसे लेकर सोमवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राजेंद्र सिंह ने की. बैठक में बताया गया कि राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 30 व 31 मई को जीएलए कॉलेज के मैदान में होना है. इसे बेहतर तरीके से संपन्न कराया जाये. इस पर चर्चा की गयी. बैठक में जिला सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में वैसे पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, जिनका 31 दिसंबर 2014 तक 19 वर्ष पूरा कर लिया है. 19 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सकते. जिला स्तर पर चयनित टीम इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. बताया गया कि इस प्रतियोगिता में कोई भी कॉलेज, संस्थान के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं. इससे जुड़ी जानकारी देने के लिए ब्राह्मण उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक उमाकांत सिंह, कोनवाई के पाइका प्रभारी सिद्धांत सिंह संतोष को अधिकृत किया गया है. बैठक में बीएम पांडेय, कमलानंद दुबे, अनिल कुमार पांडेय, सिद्धांत सिंह, उमाकांत तिवारी, संत कुमार तिवारी, राकेश रंजन सिंह, सुदर्शन सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.