आपसू ने कार्रवाई नहीं होने पर जतायी आपत्ति

विवि के पदाधिकारियों की चुप्पी पर उठाया सवालप्रतिकुलपति से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापनमेदिनीनगर. अखिल पलामू छात्र संघ ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ व सोशल मीडिया में कुलपति के बारे में की गयी अमर्यादित टिप्पणी के बाद भी चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है. मंगलवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रतिकुलपति से मिल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 8:04 PM

विवि के पदाधिकारियों की चुप्पी पर उठाया सवालप्रतिकुलपति से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापनमेदिनीनगर. अखिल पलामू छात्र संघ ने नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ व सोशल मीडिया में कुलपति के बारे में की गयी अमर्यादित टिप्पणी के बाद भी चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है. मंगलवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रतिकुलपति से मिल कर इस मामले में साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कराने की मांग की है. संघ का कहना है कि यदि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा ऐसा नहीं किया जाता, तो इस मामले में संगठन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और उसके बाद पदाधिकारियों के विश्वविद्यालय में प्रवेश पर रोक लगायेंगे. संघ का कहना है कि वेबसाइट और सोशल मीडिया में विश्वविद्यालय की जो बदनामी हुई है, उससे पलामू के लोग शर्मसार महसूस कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है. कमलेश पांडेय ने कहा कि निजी कॉलेजों के संदर्भों में कोई निर्णय लेने के लिए कई बार छुट्टी के दिन भी बैठक हुई. लेकिन इस मामले में अभी तक चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. यदि 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई, तो आपसू आंदोलन तेज करेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में राज पांडेय, कमलेश कुमार पांडेय, आरके शुक्ला सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version