3…कैसा हो अध्यक्ष हमारा

फोटो-नेट से विवेक हो, विकास की सोच हो : गुंजन राज गुंजन राज का कहना है कि अध्यक्ष अपने विवेक पर निर्णय ले,जो जरूरी है. वह विकास कार्य करें. महिला के नेतृत्व क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता, पर परेशानी इस बात को लेकर होती है कि महिलाओं को स्वतंत्र और निर्भिक होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 6:04 PM

फोटो-नेट से विवेक हो, विकास की सोच हो : गुंजन राज गुंजन राज का कहना है कि अध्यक्ष अपने विवेक पर निर्णय ले,जो जरूरी है. वह विकास कार्य करें. महिला के नेतृत्व क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता, पर परेशानी इस बात को लेकर होती है कि महिलाओं को स्वतंत्र और निर्भिक होकर कार्य नहीं करने दिया जाता. ऐसी स्थिति विश्रामपुर नगर पर्षद में न बने, इसके लिए प्रयास होना चाहिए. इसके लिए यह जरूरी है कि अध्यक्ष के रूप में ऐसी महिला का चयन हो, जो अपने विवेक पर निर्णय ले सके.फोटो-नेट से पढ़ी-लिखी हो : विनोद राम विनोद राम का कहना है कि विश्रामपुर नगर पर्षद की अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है. इसलिए वे अध्यक्ष के रूप मंे पढ़ी-लिखी प्रत्याशी का चयन करना चाहेंगे. जिसे अपने अधिकार का ज्ञान हो और वह अपने अधिकार का उपयोग इलाके के विकास के लिए कर सके, ताकि विकास के मामले में विश्रामपुर नगर पर्षद की एक अलग पहचान बन सके.

Next Article

Exit mobile version